इस बार 24 मई से शुरू होगा हजरत कमालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैेह उर्फ कालू सय्यद बाबा का 49 वां उर्स मुबारक, तैयारियों को लेकर हुई बैठक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:इस बार कौमी एकता का प्रतीक हजरत कमालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैेह उर्फ कालू सय्यद बाबा का सालाना उर्स मुबारक 24 से 27 मई तक आयोजित होगा।इसका ऐलान आज एक आम बैठक में किया गया। बैठक में शहर के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने शिरकत की।

बैठक में बताया गया कि सालाना उर्स मुबारक तारीख 24 से 27 मई 2023 तक आयोजित होगाऔर 28 मई 2023 की सुबह कुल शरीफ (रंग) सम्पन्न होगा। उर्स में जायरीनों (श्रद्धालुओं)के लिए भण्डारे एवं रहने की उचित व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में हिन्दुस्तान के मशहूर और मारुफ़ कव्वाल शिरकत करेंगे। बैठक में मौजूद नागरिकों ने साफ-सफाई और पेयजल की उचित व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया। बैठक में उर्स को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया। संचालन मुख्य खादिम मोहम्मद मोहसिन ने किया।
बैठक छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी, वरिष्ठ पत्रकार नन्द किशोर गर्ग, वरिष्ठ नागरिक अहमद अंसारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना आर्या, व्यापार मण्डल महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, व्यापार मण्डल महासचिव संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष भुवन पाण्डे, उप-सचिव विनीत चौरसिया, भाजपा नगर महामंत्री कवित भण्डारी, होटल एसोसिएशन के जगदीश अग्रवाल, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस अतुल जोशी, नगर उपाध्यक्ष कांग्रेस कुलदीप कुमार, राजा मरदान, मनोज कुमार, महेन्द्र मर्तोलिया, एजाज अहमद सहित सभी खादिम (सेवादार) मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद् से आज़ादी का आंदोलन जारी, गांधी चौक में आज भी बदस्तूर जारी रहा धरना- प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *