अंडर 19 बालक वर्ग क्रिकेट लीग में आज फ्रेंड्स क्लब ने अल्मोड़ा क्रिकेट एकेडमी को 233 रनों से पराजित किया फ्रेंड्स क्लब के संचित ने खेली 110 रनों की शतकीय पारी
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में चल रही अंडर 19 बालक वर्ग क्रिकेट लीग में आज फ्रेंड्स क्लब ने अल्मोड़ा क्रिकेट एकेडमी को 233 रनो से पराजित किया। फ्रेंड्स क्लब के संचित ने खेली 110 रनो की शतकीय पारी।
आज का मैच जी एन जी क्रिकेट एरिना ग्राउंड,हल्द्वानी में हुआ जिसमें अल्मोड़ा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी फ्रेंड्स क्लब ने 47.4 ओवर में 351 रन बनाए, हालाकि फ्रेंड्स क्लब की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और पहले ओवर में पर्व बिना खाता खोले आउट हो गए उसके बाद तीसरे ओवर में जब टीम का स्कोर 16 रन था चेतन के रूप में टीम का दूसरा विकेट गिर गया लेकिन उसके बाद तीसरे विकेट के लिए संचित और शुभम ने 142 रन की साझेदारी निभाई, छब्बीसवे ओवर में शुभम 49 रन बनाकर आउट हो गए। संचित ने अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए साथ ही मयंक ने 52 रन और शिवॉय ने 31 रन बनाए। तुषार गुप्ता और कृष्ण कनवाल ने अपनी अल्मोड़ा क्रिकेट एकेडमी के लिए 4–4 विकेट लिए साथ ही गोपाल और कृष ने 1–1 विकेट लिया। दूसरी पारी में 352 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा क्रिकेट एकेडमी के कृष्ण कनवाल ने 44 रनो की संघर्षपूर्ण पारी खेली लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया और 26.1 ओवर में पूरी टीम 118 रनो में ऑल आउट हो गई। फ्रेंड्स क्लब के लिए मयंक बिष्ट ने 4 विकेट और ऋतिक ने 3 विकेट लिए साथ ही शिवाय एवम् चेतन ने 1–1 विकेट लिया। आज के मैचों में हिमांशु चतुर्वेदी और कमलेश जोशी अंपायर एवं नीकित जोशी स्कोरर रहे। कल का मैच मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी और फ्रेंड्स क्लब के मध्य जी एन जी क्रिकेट एरिना ग्राउंड, हल्द्वानी में खेला जाएगा।