जीएसटी सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने की मांग पर व्यापार मंडल नेताओं ने सीएम को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः प्रदेश स्तर पर GST अधिकारियो द्वारा सर्वे के नाम पर किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड की रानीखेत जिला इकाई, रानीखेत नगर इकाई, चिलियानौला नगर इकाई द्वारा संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप पर तुरंत सर्वे पर लोक लगाने की मांग की गयी।
उल्लेखनीय है की व्यापार मंडल द्वारा ये सप्ताह ‘सर्वे छापे बंद करो’ सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज 26 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया वहीं 28 जुलाई को पुतला दहन कार्यक्रम तय किया गया है। तदोपरान्त मांग न मानी जाने पर यथा शीघ्र प्रदेश कार्यकारिणी के साथ मिलकर बड़े स्तर पर आंदोलन करने का ऐलान जिला व्यापार मंडल ने किया है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड की रानीखेत जिला इकाई, रानीखेत नगर इकाई, चिलियानौला नगर इकाई ने आज मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि व्यापारियों का जीएसटी संग्रह बढ़ाने के नाम पर उत्पीड़न बंद होना चाहिए व्यापारी वर्ग सरकार का हर कदम में साथ देता आया है लेकिन आज टैक्स संग्रह बढ़ाने के लिए व्यापारी को परेशान किया जा रहा है।
कहा कि टैक्स में हेरा फेरी करने वाली फर्म को विभाग अपने कार्यालय से नोटिस जारी करें, क्योंकि विभाग के पास पूरा रिकॉर्ड होता है, लेकिन विभागीय अधिकारी बाजारों में व्यवसायियों को प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसका संगठन पुरजोर विरोध कर रहा है। मुख्यमंत्री से विभागीय सर्वे तत्काल प्रभाव से बंद कराए जाने की मांग ज्ञापन के जरिए व्यापारी नेताओं ने की।ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी,रानीखेत नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी,चिलियानौला व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश बोरा,जिला व्यापार मंडल मीडिया कामरान कुरैशी, रोहित नेगी शामिल रहे।