राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में छात्र -छात्राओं और कार्मिकों को दिया गया अग्नि नियंत्रण का प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– स्व जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में रेडक्रॉस,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, एन. सी. सी. तथा एन. एस. एस. द्वारा महाविद्यालय के कार्मिकों एवं छात्र छात्राओं को अग्नि नियंत्रण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश सहित आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हजरत कालू सैयद‌ बाबा का 50वां उर्स समारोह 29मई से, भव्यता के साथ मनाने का‌ निर्णय

यह प्रशिक्षण डॉ भूपेंद्र वल्दिया, ग्रीन हिल ट्रस्ट, अल्मोड़ा द्वारा दिया गया। डॉ वल्दिया द्वारा आग के प्रकारों सहित आग लगने के मुख्य कारणों की जानकारी दी गई। उनके द्वारा अग्नि नियंत्रण हेतु की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई। महाविद्यालय के कार्मिकों तथा छात्र-छात्राओं को अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग कर अग्नि नियंत्रण हेतु प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एन. एस. एस. प्रभारी डॉ अभिमन्यु कुमार, डॉ कमला, डॉ पारुल भारद्वाज तथा एन. सी. सी. के प्रभारी डॉ शंकर कुमार एवं डॉ रूपा आर्या सहित डॉ महिराज मेहरा, डॉ आरती चौहान, डॉ बरखा रौतेला, छात्रसंघ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हजरत कालू सैयद‌ बाबा का 50वां उर्स समारोह 29मई से, भव्यता के साथ मनाने का‌ निर्णय