न्याय पंचायत अल्मियाकाण्डे के दो दिवसीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ, हुई विभिन्न खेल स्पर्धाएं
रानीखेत– रा० इo का० कुनेलाखेत में गत दिवस न्याय पंचायत अल्मियाकाण्डे के खेल महाकुंभ का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य (गडस्यारी) श्री धन सिंह रावत एवं ग्राम प्रधान कुनेलाखेत कु0 शिखा सुयाल द्वारा किया गया।
प्रथम दिवस की प्रतियोगिता में अंडर-14 की प्रतियोगिताओं में हर्षिता मेहरा (60 मी० दौड़) रिया बिष्ट ( 600 मी0 दौड) रेनू मेहरा (उंची कूद) भावना (गोला फेंक) नरेन्द्र मेहरा ( 60 मी०) दीपांशु सिंह ( 600 मी0 दौड) राजेश कुमार ( लम्बी कूद) रितिक फर्त्याल ( उंची कूद) इत्यादि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कबडडी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में रा० जू० हा० गाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय दिवस की अंडर-17 प्रतियोगिताओं में कुo बबीता (चक्का फेंक) लक्षमण सिंह ( 400 मी० दौड) हिमानी गयाल (400 मी० दौड) मंजीत फर्त्याल ( उंची कूद) कुo तनुजा ( ऊँची कूद) में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त कबड्डी में रा० इ० का० चौमूधार प्रथम रा० इ० का कालनू देहाली ने द्वितीय तथा रा० इ० का० कुनेलाखेत न तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में श्री दीप पंत (ब्लाक क्रीड़ा समन्वयक), धर्मेश बोरा ( क्रीड़ा अध्यापक ) डा० विनीता खाती उमेश सुयाल, विरेन्द्र कुमार, शिवदत्त पाण्डे, किशोर चन्द्र तिवारी, अनूप चन्द्र दास, मुकेश पाण्डेय ,निशा ढैला इत्यादि ने सहयोग किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री महिपाल सिंह एवं श्री दीप चन्द्र पाण्डे ने किया।
कार्यक्रम के समापन पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
प्रधानाचार्य श्री देवेन्द्र सिंह नेगी ने विजयी छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं पुरस्कार वितरण किया।