उक्रांद प्रत्याशी तुला सिंह ने भिकियासैंण में कार्यालय खोल प्रचार अभियान की शुरूआत की

ख़बर शेयर करें -

भिकियासैंण: रानीखेत विधान सभा क्षेत्र 50 से उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार तुला सिंह तड़ियाल के चुनाव कार्यालय का आज भिकियासैंण बाजार में विधिवत उद्घाटन हुआ तद्पश्चात उक्रांद प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान शुरू कर अपने प्रचार कार्यक्रम की शुरूआत की।
उक्रांद प्रत्याशी के जन संपर्क कार्यक्रम का बडियाली ,खड़ी बाजार, गांधी नगर होते हुए तहसील चौक पर समापन हुआ। उसके बाद अलग -अलग टोलियों ने ककलासौ और इंडा सिनार क्षेत्र में जन संपर्क किया।
जनसम्पर्क अभियान में उनके साथ डा0 विश्वम्बरदत्त सती, जसवंत सिंह कड़ाकोटी,दशर्न सिंह कड़कोटी,देबी दत्त लखचौरा, गंगा दत्त जोशी, बहादुर सिंह रावत, खीमानंद जोशी, आनंद प्रकाश लखचौरा,किसन सिंह मेहता, राज्य आंदोलनकारी मदन कठायत, शोबन सिंह मावड़ी, नवीन चन्द्र जोशी,नन्दन सिंह नेगी, कुंवर सिंह नेगी, बालम सिंह बिष्ट,रघुवर सिंह फर्त्याल बिशन सिंह अधिकारी, आदि लोग साथ रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद से मुक्ति पाने के लिए 78वें दिन भी धरना-प्रदर्शन पर डटे रहे नागरिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *