उत्तराखंड होमगार्ड्स ने अपराध रोकने के लिए लांच किया द्रुत ऐप, सिटी मांटेसरी स्कूल में विद्यार्थियों व शिक्षकों से साझा की ऐप की खूबियां

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत –उत्तराखंड होमगार्ड्स की ओर से एक सहायता द्रुत ऐप लांच किया गया है। जिसके माध्यम से आसपास होने वाले अपराधों को रोकने में मदद मिल सकेगी।आज जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली में छात्र -छात्राओं व शिक्षकों को इस ऐप की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद

बता दें कि होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा द्रुत ऐप लांच किया गया। द्रुत ऐप के माध्यम से अब अपराध स्थल तक पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा। जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल में आज होमगार्ड के प्लाटून कमांडर विनोद चंद्र फुलारा ने द्रुत ऐप की जानकारी देते बताया कि इस ऐप को प्ले ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए किसी भी घटना, दुर्घटना, अपराध,आपदा में घिरे होने पर व्यक्ति पैनिक बटन दबाकर होमगार्ड तक अपनी लोकेशन पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान

द्रुत ऐप के प्रचार- प्रसार के‌ लिए पहुंची होम गार्ड की टीम ने प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे सहित 82 छात्र -छात्राओं व शिक्षकों का पंजीकरण किया।होम गार्ड टीम में प्लाटून कमांडर के अतिरिक्त कुंदनलाल,पूरन सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद