उत्तराखंड प्रवासी कारोबारी के कॉर्पोरेट ऑफिस का उद्घाटन केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट व सांसद महेश शर्मा के द्वारा सम्पन्न

ख़बर शेयर करें -

सी एम पपनैं

नोएडा: राष्ट्रीय व वैश्विक फलक पर उच्च तकनीकी पाइप लाइन सर्वे कारोबार से जुड़े उत्तराखंड के सु-विख्यात प्रवासी कारोबारी सुरेश चंद्र पांडे द्वारा सन् 2000 बड़ौदा (गुजरात) मे स्थापित एस.के.पी. प्रोजेक्टस प्रा.लि. कम्पनी के नए कॉर्पोरेट ऑफिस का उद्घाटन रविवार को नोएडा सैक्टर 67 में मुख्य व विशिष्ट अतिथि क्रमशः केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट व नोएडा गौतम बुद्ध नगर सांसद व पूर्व केबिनेट मंत्री महेश शर्मा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कॉर्पोरेट ऑफिस उद्घाटन के इस सु-अवसर पर उत्तराखंड के अनेक जानेमाने व्यवसायियों देश की विभिन्न बड़ी व्यवसायी कम्पनियों से जुड़े उच्च कारपोरेट अधिकारियों, उत्तराखंड के समाजसेवियों व पत्रकारों की उपस्थिति में एस.के.पी. प्रोजेक्टस प्रा.लि. चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सुरेश चंद्र पांडे द्वारा मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ उपस्थित सभी कारोबारियों व प्रबुद्ध जनों का स्वागत करते हुए कहा कि बहुत निचले स्तर से उन्होंने बड़ौदा (गुजरात) में कारोबार शुरू किया था। आज वे जो हैं, सभी लोगों के सहयोग व आशीर्वाद से हैं, उसी बल पर आज वे नोएडा में, कम्पनी कारपोरेट आफिस का उद्दघाटन करने हेतु सक्षम हुए हैं। भविष्य में भी उत्तराखंड सहित देश-प्रदेश के प्रबुद्ध जनों के सहयोग मिलते रहने की आकांक्ष करते हैं।

नोएडा गौतम बुद्ध नगर सांसद महेश शर्मा ने कम्पनी चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सुरेश चंद्र पांडे व कम्पनी निदेशक श्रीमती कामनी पांडे को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि, उनके संसदीय क्षेत्र में एस.के.पी. प्रोजेक्टस प्रा.लि. द्वारा कारपोरेट आफिस की स्थापना से उन्हें खुशी हुई है। वे कम्पनी की राष्ट्रीय व वैश्विक फलक पर निरंतर समृद्धि, संवर्धन की कामना करते हैं और सदैव मदद हेतु तत्पर रहने का आश्वासन देते हैं। सांसद महेश शर्मा ने कहा, सुरेश पांडे द्वारा जिस प्रकार एक जज्बे के साथ छोटी सी रकम से लगन पूर्वक कड़ी मेहनत कर व्यवसाय आरंभ किया, आज एक सफलता के मुकाम पर खडे़ हैं। आत्मनिर्भर बन जनसरोकारों के लिए बढ़-चढ़ कर कार्य कर रहे हैं, जो प्रशंसनीय व प्रेरणाजनक है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर

मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा एस.के.पी. प्रोजेक्टस प्रा.लि. कम्पनी चेयरमैन सुरेश पांडे को नोएडा में कारपोरेट आफिस की स्थापना पर बधाई दी गई। क्षेत्रीय सांसद महेश शर्मा व उत्तराखंड के उद्योग जगत से जुडे प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त कर व्यक्त किया गया, कठिन परिस्थितियों का सामना कर उत्तराखंड के सुरेश पांडे जी ने विनम्र स्वभाव, निष्ठा व विश्वास की भावना व कड़ी मेहनत से जो एक सफल कारोबारी बनने का मुकाम हासिल कर, ख्याति अर्जित की है, उत्तराखंड के लोगों को प्रभावित करती है, आगे बढ़ने हेतु बल व प्रेरणा प्रदान करती है। उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु प्रयासरत कलाकारो व संस्कृतिकर्मियो को सुरेश पांडे जी प्रोत्साहन देते हैं, उनकी आर्थिक मदद करते हैं। उत्तराखंड के अभावग्रस्त बेरोजगारों को रोजगार देते हैं। सदैव उनकी भलाई की सोच रखते हैं, जो प्रशंसनीय व सराहनीय कार्य है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर

केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट द्वारा व्यक्त किया गया, देवभूमि उत्तराखंड मे जन्मे सुरेश पांडे जी मे आखिर कुछ तो होगा, जो वे यहां तक पहुंचे हैं। सुरेश पांडे जी हमारी शान हैं। जनसरोकारो व उत्तराखंड की लोकसंस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के प्रति उनकी गहरी सोच को हर उत्तराखंडी को समझना चाहिए। उत्तराखंड के अन्य समृद्ध कारोबारियों व अन्य समृद्ध जनों को भी उक्त सरोकारो के लिए निष्ठा पूर्वक आगे आना चाहिए। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे चल रही सरकार ऐसे जनसरोकारों से जुडे प्रबुद्ध जनों, संस्थाओ व संस्थानों को सदैव मदद को तत्पर रहती है। इन्ही नीतियों से मोदी जी के नेतृत्व मे उत्तराखंड का भला हो रहा है, अंचल का नाम हो रहा है।

एस.के.पी. प्रोजेक्टस प्रा.लि. चेयरमैन सुरेश चंद्र पांडे उत्तराखंड के बरतोली (पनुवानौला) अल्मोडा के मूल निवासी हैं। पांचवी तक की शिक्षा बरतोली के प्राइमरी स्कूल से। हाईस्कूल गांधी इंटर कालेज पनुवानौला, इंटर बाडेछीना तथा आईटीआई अल्मोडा से किया था। शिक्षा व तकनीकी शिक्षा पूर्ण कर सुरेश पांडे नौकरी की तलाश मे दिल्ली को पलायन कर गए थे। दिल्ली में नौकरी न मिलने से, भारतीय सेना मे कार्यरत अपने भाई के पास बड़ौदा को प्रस्थान किया था। 1990 ओएनजीसी मे नौकरी लगी थी। 1996 में उक्त नौकरी छोड़, चार वर्ष बाद सन् 2000 में एस.के.पी. प्रोजेक्टस प्रा.लि. कम्पनी का श्रीगणेश तीन लोगो से बड़ौदा (गुजरात) मे किया था। उक्त कम्पनी मे आज आठ सौ उच्च तकनीशियन, वैज्ञानिक व अन्य कर्मचारी कार्यरत हैं। कम्पनी कर्मचारियों में पचास फीसद उत्तराखंड मूल के हैं। उक्त स्थापित कम्पनी का पहले वर्ष की आय मात्र साठ हजार रुपये थी, जो वर्ष 2022 में सौ करोड के लगभग आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत में लगा सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर

स्थापित कम्पनी का राष्ट्रीय व वैश्विक फलक पर मुख्य तकनीकी कार्य गैस, तेल इत्यादि पाइप लाइन सर्वे से जुड़ा हुआ है। सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे भी यह नामी कम्पनियों मे सुमार है। पर्यावरण को सुरक्षित रख काम करना इस कम्पनी की मुख्य साख व खासियत है। उत्तराखंड मूल के बड़ौदा (गुजरात) मे प्रवासरत प्रवासी प्रख्यात कारोबारी सुरेश पांडे द्वारा देश के विभिन्न राज्यो के नगरों व महानगरो मे क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किए गए हैं। उक्त कारोबार को दिल्ली (एनसीआर) मे बडे स्तर पर विस्तार देने की योजना के तहत ही नोएडा मे नए कारपोरेट आफिस की स्थापना की गई है, जो उत्तराखंड के दिल्ली (एनसीआर) मे प्रवासरत प्रवासियों को रोजगार की दृष्टि से सकुन देता नजर आता है।
—————-
[email protected]
9871757316