टूनाकोटसेरा में उत्तराखंड महिला आयोग द्वारा ‘सशक्त महिला,सम्पन्न राष्ट्र ‘ कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी में महिलाओं को किया गया जागरूक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत ग्राम टूनाकोटसेरा के भूमिया देवता मंदिर प्रांगण में राज्य महिला आयोग द्वारा ‘सशक्त महिला,सम्पन्न राष्ट्र ‘ महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन , स्वास्थ्य ,साक्षरता कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग, उत्तराखंड की उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति साह मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर‌ बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ सुंदर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।


जागरूकता शिविर में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया जिसमें ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी ,कृषि ,उद्यान एवं समाज कल्याण ,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि ,सहायक खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार रानीखेत ,निरीक्षक कोतवाली रानीखेत, चिकित्सा अधिकारी ताड़ीखेत उपस्थित थे। शिविर में अधिकारियों ने अपने विभागों की सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने ग्रामीणों को भरपूर सहयोग का वचन दिया तथा कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।कार्यक्रम का संचालन आनंद सिंह मेहरा ने अध्यक्षता श्रीमती उर्मिला मेहरा द्वारा की गई । श्रीमती मेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से निश्चित ही क्षेत्र का विकास संभव हो पाएगा। उन्होंने मुख्य अतिथि को अपने हाथों से बनाए‌ पारम्परिक व्यंजन परोसे।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार उत्तराखंड में 2019 की‌ तुलना में कम हुआ मतदान,पूरे प्रदेश में 53.56मतदान, उदासीन दिखा मतदाता

कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य टूनाकोट, ग्राम प्रधान खुशालकोट ,उप प्रधान खुशालकोट, प्रखर समाजसेवी मदन सिंह मेहरा जी, महेंद्र सिंह मेहरा (मिंटू) , पूर्व सैनिक एवं ब्लॉक अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक संगठन ताड़ीखेत पनीराम , पूर्व सैनिक रमेश सिंह खनायत , रमेश नेगी , देवेंद्र सिंह करायत, तथा गांव के सभी वरिष्ठ जन, मातृ एवं युवा शक्ति , विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कला नेगी उपस्थिति रहीं।


यह भी पढ़ें 👉  वोट डालने हल्द्वानी जा रहे चिकित्सक की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हुई मौत,