आज नंदा‌‌ महोत्सव में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं,कल बुधवार को सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ निकलेगा मां का डोला

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:आज नंदा देवी महोत्सव रानीखेत में दिनभर‌ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।मां नंदा -सुनंदा का डोला कल बुधवार को भव्य शोभायात्रा के साथ‌ निकलेगा।

आज नन्दा देवी मंदिर परिसर में हुई पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में प्रथम प्रतिष्ठा खुल्बे स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल,द्वितीय स्थान पर टीना रावत जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल और तृतीय स्थान पर धैर्य जोशी ,ह्रदयांशी जोशी कनोसा कान्वेंट रहे।जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान‌ पर‌ स्तुति पांडे कनोसा कान्वेंट स्कूल ,द्वितीय स्थान पर सिद्धि पाठक कनोसा‌ कान्वेंट स्कूल, और तृतीय स्थान पर हर्षिता पांडे राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज और गीतांजलि पांडे विवेकानंद विद्या मंदिर रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम श्रवण कुमार छावनी इंटर कॉलेज द्वितीय जोया खान मिशन इंटर‌ कालेज और तृतीय स्थान पर दीपाक्षी रावत बीर शिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिलियानौला रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम कामाक्षी छिम्वाल ,द्वितीय नीमा कोरंगा और तृतीय रेनू जोशी रही।
ऐपण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में #प्रथम रंजना साह आर्मी पब्लिक स्कूल द्वितीय भूमिका नेगी राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज तृतीय उर्वशी आर्या राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रही। सीनियर वर्ग में प्रथम कमला जोशी द्वितीय अंजलि भाकुनी व तृतीय नेहा बेलवाल रहे। विजेता प्रतिभागियों को नंदा देवी महोत्सव समिति के किरन‌ लाल साह,भुवन चंद्र सती,एवं प्रमोद कांडपाल ने पुरस्कार वितरित किए।संचालन‌ सांस्कृतिक ‌‌‌‌‌‌संयोजक विमल‌ सती ने किया।इस अवसर‌ पर गौरव‌ भट्ट,मोहिल‌ साह आदि मौजूद रहे। सायं काल‌ बच्चों के‌लिए मनोरंजक‌ खेलों की प्रतियोगिताएं हुई ंंजिनका संचालन समिति के एल एम चंद्रा ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  ई-केवाईसी न होने पर रसोई गैस सिलेंडर रिफिल कराना होगा मुश्किल, शीघ्र ये कागजात लेकर पहुंचे गैस एजेंसी

कल बुधवार को सुबह ‌‌ साढे दस बजे मां नंदा सुनंदा की भव्य शोभायात्रा ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌निकाली जाएगी जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चे ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌सांस्कृतिक शोभायात्रा के रूप‌ में‌ शामिल होंगे। सांस्कृतिक शोभायात्रा यात्रा सीतापुर नेत्र चिकित्सालय के निकट से‌ शुरू‌‌ होकर ज़रूरी बाजार से डोले‌के साथ‌ नगर परिक्रमा करेगी तदोपरांत सायंकाल मां की प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्व निर्धारित स्थान पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपाइयों के पुतला फूंकने से‌ कांग्रेस‌ कार्यकर्ता हुए लाल,कहा प्रशासन बताए कि क्या अनुमति ली थी या नहीं?