रानीखेत में व्यवसायी जिग्नेश पटेल के निधन पर विभिन्न संगठनों ने किया शोक प्रकट

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत: छोटा भाई जेठा भाई पटेल टोबेको कम्पनी (घोड़ा बीड़ी) शाखा-रानीखेत के प्रबंधक श्री जिग्नेश पटेल जी का आकस्मिक निधन लगभग 56 वर्ष की आयु में आज प्रातः 4:00 बजे उनके निवास ज़रूरी बाजार, रानीखेत में हृदयगति रुकने के कारण हो गया।

उनका अंतिम संस्कार रानीखेत मुक्तिधाम में आज प्रातः 10:00 बजे किया गया। श्री पटेल मूल रूप से गुजरात के नाडियाड के रहने वाले थे। वो अपने पीछे माँ, धर्मपत्नी, एक सुपुत्री व एक सुपुत्र छोड़ गए। वो दुर्गा पूजा महोत्सव समिति गांधी चौक, रानीखेत के संस्थापक सदस्य भी थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

वहीं इंद्रा बस्ती रानीखेत के नीरज कुमार (उम्र 18 वर्ष) की आयु में अकस्मात मृत्यु हो गई। इनके पिताजी श्री हरीराम ने बताया कि बीती रात उनका पुत्र ठीक अवस्था में सोया था परंतु आज सुबह वो मृत अवस्था में मिला।
उक्त दोनों व्यक्तियों के निधन पर कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी।व्यापार मंडल से– अध्यक्ष मनीष चौधरी, महासचिव संदीप गोयल, महिला उपाध्यक्ष नेहा साह माहरा, उपाध्यक्ष दीपक पंत, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उपसचिव विनीत चौरसिया।रानीखेत संघर्ष समिति से कैलाश पांडेय, गुड्डू भगत, हेमंत माहरा, दीप भगत, हरीश मैनाली, दीपक गर्ग, हरीश अग्रवाल, भैरव दत्त पांडेय, खजान जोशी, खजान पांडेय,दुर्गा पूजा समिति गांधी चौक सेअध्यक्ष अजय कुमार बबली, नरेश अग्रवाल, गौरव तिवारी,नीरज तिवारी, मनोज अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, केवल तिवारी आदि ने दुःख व्यक्त किया है।