सफाई आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा मंत्री राजोरी का भव्य स्वागत,अधिकारियों को दिए वाल्मीकि समाज तक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-: उत्तराखंड सरकार में पर्यावरण एवं स्वच्छता आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री अजय राजोरी का प्रथम बार रानीखेत आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एवं वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मंत्री राजोरी के साथ स्वच्छता एवं पर्यावरण आयोग के सदस्य विनोद भार्गव , वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता महेंद्र अधिकारी , भारत सरकार द्वारा मनोनीत सभासद मोहन नेगी , पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत
सफाई कर्मचारी यूनियन छावनी परिषद रानीखेत के पूर्व यूनियन अध्यक्ष हरि ओम, चौबटिया बेड़े के चौधरी सुनील कुमार,संजीव वाल्मिकी एवं राजा मरदान सहित बड़ी मात्रा में मातृशक्ति उपस्थित रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेंद्र जसवाल व संचालन अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष विपिन भार्गव द्वारा किया गया

भव्य स्वागत कार्यक्रम के पश्चात दर्जा राज्यमंत्री द्वारा अधिकारियों की एक अहम बैठक ली गई बैठक में कई अहम मुद्दों पर कई अधिकारियों को दो टूक शब्दों में मंत्री ने कहा कि समाज को स्वस्थ और स्वच्छ रखने वाले वाल्मीकि समाज के लोगों के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारी गई है मगर उन योजनाओं का लाभ उन लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है जिनको उस योजना की सख्त जरूरत है।
मंत्री द्वारा अधिकारियों को लाल कुर्ती, चौबटिया, किल घर, इंदिरा बस्ती, एवं शिव मंदिर क्षेत्र के आसपास कैंप लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी सभी लोगों को देने का दिशा निर्देश दिया गया ।

0