स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगा वोटर आई डी शिविर,23छात्र-छात्राओं ने नाम दर्ज कराए

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– आज स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, अल्मोड़ा में स्वीप गतिविधि के माध्यम से वोटर आई0 डी0 बनाने हेतु स्थानीय शासन के सहयोग से एक शिविर का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मोहान पुल के बाद‌ अब हल्द्वानी -रामनगर के बीच चकलुवा पुल भी धड़ाम होने के कगार पर पहुंचा (देखें वीडियो)

शिविर का शुभारंभ महविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 विजय कुमार बिष्ट और ताड़ीखेत के खंड शिक्षा अधिकारी श्री श्याम सिंह चौहान, स्वीप नोडल अधिकारी प्रेम सागर द्वारा किया गया। शिविर में महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ0 अभिमन्यु एवं श्रीमती पूजा के देखरेख में इस कैंप को आयोजित किया गया। कैंप हेतु चिलियानौला बूथ 60, 61, 62 के बी0 एल0 ओ0 क्रमशः संदीप गोरखा, दीपा जोशी एवं ललिता तथा सी. आर. सी. के समनव्यक श्री बलबीर प्रसाद, महाविद्यालय अंबेसडर विद्या जलाल उपस्थित रहें। वोटर आई0 डी0 शिविर के द्वारा महाविद्यालय के 23 छात्र- छात्राओं ने अपना नाम सम्मिलित करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत‌ में बारिश के कारण सप्लाई डिपो के पास सड़क पर गिरा विशाल पेड़, यातायात हुआ प्रभावित