महाविद्यालय में मनाया गया मतदाता दिवस, नई वोटर आई डी के लिए लगा कैम्प

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एन एस एस वरिष्ठ कार्यक्रम प्रभारी डाॅ अभिमन्यु कुमार ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान आवश्यक है उन्होंने छात्र छात्राओं को अपना मत देने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर छात्र- छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा मतदाता पहचान पत्र के लिए रानीखेत तहसील के कर्मचारियों ने कैंप लगाकर छात्र छात्राओं के आवेदन पत्रों को मतदाता पहचान पत्र के लिए स्वीकार किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर बीबी भट्ट डॉ विजय बिष्ट डॉ.महिराज मेहरा ने सहयोग किया।