राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कचरा निस्तारण कार्यक्रम किया गया
रानीखेत -आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में वनस्पति विज्ञान विभाग तथा पर्यावरण प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में, पर्यावरण संरक्षण हेतु विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता तथा कचरा निस्तारण किया गया ।
तीन आर (reduce, recycle ,reuse) की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर से प्लास्टिक की बोतले इकट्ठा करके, उनके अंदर पॉलिथीन भरकर कचरे का निस्तारण किया गया। अत्यधिक तापमान में पौधारोपण करने पर पौधों को हानि पहुंचती है तथा वे अल्प विकसित रह जाते हैं । अतः विद्यार्थियों द्वारा गमले में बीजों को रोपित किया गया ताकि आगामी मानसून के मौसम तक छोटी पौध तैयार कर पौधारोपण कर सकें । कार्यक्रम के दौरान वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्राची जोशी द्वारा “वैश्विक तापमान वृद्धि के ,
निराकरण में पौधों की भूमिका” विषय पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया गया ।
इस कार्यक्रम में विभाग के सभी प्राध्यापक डॉ कोमल गुप्ता डॉ तनुजा तिवारी श्रीमती आरती चौहान उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए श्री पूरन पांडे , श्री कृपाल सिंह नेगी तथा श्री ललित मोहन उपाध्याय द्वारा विशेष सहयोग दिया गया ।