मौसम:नैनीताल पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 21-22 जुलाई का यलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: मौसम विभाग ने नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 21और 22 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।लगातार 72घंटों से अधिक समय से जारी बारिश आज कहीं-कहीं रूकी तो कहीं रूक-रूक कर हो रही है।कई जिलों में बारिश का सिलसिला थमा नहीं है।वहीं, मौसम विभाग ने बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 21 और 22 जुलाई को भी नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

बता दें कि बारिश के कारण राज्य के करीब ढाई सौ मुख्य व लिंक मोटर मार्ग प्रभावित हुए हैं ।अधिकांश में आवागमन फिलहाल ठप है और इन मोटर मार्गों को खोलने का प्रयास चल रहा है।बदरीनाथ और केदारनाथ हाई वे भी बंद पडे़ हैं।