रानीखेत पहुंची जगदीशिला डोली यात्रा का पंचेश्वर महादेव मंदिर में भव्य स्वागत, अल्मोड़ा के लिए रवाना हुई डोली यात्रा
रानीखेत- गढ़वाल मंडल से शुरू हुई उत्तराखंड की धार्मिक और सामाजिक यात्रा बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा चौखुटिया , द्वाराहाट होते हुए रानीखेत पंचेश्वर महादेव शिव मंदिर पहुंची. यहां शिव मंदिर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने डोली यात्रा का स्वागत किया गया।
ध्यातव्य है कि इस बार डोली यात्रा में उत्तराखंड में 325 देवालयों के साथ 70 और देवालयों को जोड़ा गया है। यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड में धार्मिक तीर्थाटन को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा विश्व शांति , देव संस्कृति की रक्षा तथा संस्कृत भाषा के उन्नयन की कामना को लेकर यह डोली यात्रा निकाली जा रही है।रानीखेत नगर के पंचेश्वर शिव मंदिर पहुंचने डोली यात्रा का शिव मंदिर महिला सत्संग समिति से जुड़ी महिलाओं ने स्वागत किया। शिव मंदिर परिसर में भजन कीर्तनों का आयोजन किया गया. कन्या पूजन किया गया. विधि विधान के साथ जगदीशिला डोली की पूजा अर्चना की गई. भजन कीर्तनों के साथ जयकारे लगाये। इससे पहले दिन डोली यात्रा राम मंदिर पहुंची। जहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।
डोली उत्तराखंड के विभिन्न देव मंदिरों में पहुंचेगी. पूजा अर्चना के बाद डोली यात्रा सदर बाजार से होते हुई अल्मोड़ा रवाना हो गई। 25 वर्ष पूरे होने पर जगदीशिला यात्रा 15 मई से शुरू होकर 16 जून तक चलेगी। यह यात्रा प्रतिवर्ष यात्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी की अगुवाई में की जाती है। कार्यक्रम में जगदीशिला डोली यात्रा संयोजक पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, रोशनी नैथानी, समिति अध्यक्ष रूप सिंह हुकुम सिंह , चंद्र सिह मौजूद रहे। शिव मंदिर समिति अध्यक्ष कैलाश पांडे , दीपक खंडेलवाल , विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिवारी, कुलदीप कुमार,पंकज जोशी, अगस्त लाल साह, रमेश अधिकारी, जीवन तिवारी, हेम चंद्र पंत, रमेश अधिकारी सहित तमाम लोगों ने जगदीशिला डोली यात्रा का स्वागत किया।