प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ रानीखेत शाखा की बैठक में सांगठनिक मजबूती पर जोर, सीएमओ का किया स्वागत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ रानीखेत शाखा की बैठक यहां डॉ अशोक टम्टा की अध्यक्षता में एक होटल में सम्पन्न हुई।बैठक में रानीखेत उपमंडल के अधिकांश चिकित्सकों ने भाग लिया और सांगठनिक मजबूती के साथ चिकित्सकों के हितों को आगे रखने पर चर्चा की । बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा डॉ आर सी पंत का मौजूद चिकित्सकों ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  मोहान पुल के बाद‌ अब हल्द्वानी -रामनगर के बीच चकलुवा पुल भी धड़ाम होने के कगार पर पहुंचा (देखें वीडियो)

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा डॉ आर सी पंत का प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ रानीखेत के सलाहकार डॉ दीप पार्की, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के दीक्षित, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ रानीखेत के सचिव डॉ नवीन बिष्ट ने गर्मजोशी से स्वागत किया।बैठक में संघ की एकजुटता,एकता और भविष्य में सांगठनिक तौर पर मजबूती के साथ चिकित्सकों के हितों को आगे बढ़ाने पर विशेष चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 28वां मूर्ति स्थापना वार्षिकोत्सव एवं‌ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न, आयोजित हुआ भंडारा

बैठक में ताड़ीखेत से डॉ डीएस नबियाल, डॉ अंशुल सिरोही, डॉ रविशंकर, डॉ अदिति कटियार, डॉ स्वाति जोशी, भिकियासैंण से डॉ पीयूष रंजन, डॉ विवेक पंत,देघाट से डॉ सिद्धार्थ गर्ग, द्वाराहाट से डॉ रविशंकर चौखुटिया से डॉ अमजद खान रानीखेत से डॉ डी एस नेगी, डॉ विपिन चंद्रा, डॉ अपर्णा, डॉ संतोष पार्की, डॉ प्रेमलता, डॉ मोनिका, डॉ नेहा, डॉ अमरजीत सिंह, डॉ साक्षी साह, डॉ प्रगति पंत, डॉ आशुतोष,डॉ दीपक अल्मोड़ा से डॉ अनिल ढिंगरा, डॉ कमलेश जोशी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मोहान पुल के बाद‌ अब हल्द्वानी -रामनगर के बीच चकलुवा पुल भी धड़ाम होने के कगार पर पहुंचा (देखें वीडियो)