रानीखेत में नगर पालिका की मांग पर धरना-प्रदर्शन को 300 दिन हुए पूरे, छावनी परिषद से मुक्ति कब होगी? भविष्य के गर्त में

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर पर छावनी परिषद से आज़ादी के लिए धरना -प्रदर्शन आज 300वें दिन में प्रवेश कर गया।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

धरना स्थल पर छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर नगर पालिका में विलय करने की मांग को लेकर नागरिकों ने जोरदार नारेबाजी की।धरना -प्रदर्शन में चारू पंत, डी एन भंडारी,खजान जोशी, दीपक साह, रघुवर दत्त शर्मा, हरीश अग्रवाल, पूरन चंद्र पांडे , अशोक पाण्डे, चंद्र शेखर गुरूरानी,उमेश भट्ट, संजय पांडे गांधी,दीपक गर्ग आदि मौजूद रहे।