काम की खबरः-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर पदों के लिए मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम किया जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर  (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, कला, मनोविज्ञान, वाणिज्य, कृषि) विषयों के लिए हुई लेक्चर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था। चयनित उम्मीदवारों की अब मेन्स परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 21 मार्च 2021 को उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा विभाग में लेक्चर के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। लेक्चरर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी के तहत अलग-अलग विषयों में कुल 571 पदों पर भर्तियां होनी हैं। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर महीने में इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। आयोग ने मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन इंटर कॉलेज में निर्धन छात्र-छात्राओं की मदद के लिए फिर से आगे आए पूर्व छात्र-छात्रा एवं उनके परिवार