रानीखेत पी जी कॉलेज में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया, विद्यार्थियों के बीच‌ गौरैया के संरक्षण पर हुई भाषण प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत: स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में ” विश्व गौरैया दिवस” के उपलक्ष्य में बी. एस. सी. व एम. एस. सी. के विद्यार्थियों लिए
भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अपने भाषणों के माध्यम से प्रतियोगियों ने वर्तमान समय में गौरैया के संरक्षण की आवश्यकताओं को चिह्नित किया कि किस प्रकार छोटे -छोटे प्रयासों से हम अपने घरों के आसपास इस जीव का संवर्धन कर सकते हैं। प्रतियोगिता में गौरैया के विलुप्ति के कारकों पर भी विस्तार में चर्चा की गई। प्रतियोगिता में भावना त्रिपाठी, बी. एस. सी. तृतीय सेमेस्टर को प्रथम स्थान, प्रतिभा पांडे , एम. एस. सी. तृतीय सेमेस्टर को द्वितीय स्थान तथा अंजलि नेगी व सोनल मेहता, एम. एस. सी. प्रथम सेमेस्टर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ0 दीपा पांडे, डॉ0 बी. पी. एस. कनवाल, डॉ0 निहारिका बिष्ट उपस्थित रहे।