रानीखेत में यहां चल रही नि:शुल्क संगीत कार्यशाला में मनाया गया विश्व संगीत दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: आज विश्व संगीत दिवस व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम यहां सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित नि: शुल्क संगीत कार्यशाला में सामूहिक रूप से मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

जिसमें संंगीत शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी उप्रेती जोशी द्वारा मौलिक रचना को स्वरबद्ध कर प्रशिक्षणार्थियों को सिखा कर तैयार किया गया। इन्हीं प्रशिक्षणार्थियों में प्रशिक्षणार्थी मास्टर दिव्यांश पांडे द्वारा भी रचना में सहयोग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

ज्ञात हो कि एक माह से सरस्वती माध्यमिक विद्यालय रानीखेत में निःशुल्क संगीत की शिक्षा राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की संगीत शिक्षिका श्रीमती मीनाक्षी उप्रेती जोशी द्वारा दी जा रही है विगत वर्ष भी तीन माह का प्रशिक्षण इन्ही के द्वारा चलाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर