रानीखेत व्यापार मंडल के लिए वोटिंग कल, प्रत्याशियों ने व्यापारियों के बीच किया सघन जन सम्पर्क
रानीखेत :- नगर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के गुरूवार को होने जा रहे चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने व्यापारियों के मध्य जन सम्पर्क तेज कर दिया है।व्यापार मंडल के लिए शिव मंदिर परिसर में कल 2सितंबर सुबह से वोटिंग होगी।
चुनाव समिति के अनुसार गुरूवार को प्रातः 9:00 बजे से व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी की चुनाव प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी । 3:00 बजे तक मतदान पूर्ण हो जायेगा। इसके उपरांत करीब 1 घंटे विश्राम रहेगा। 4:00 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी और चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।इसके साथ ही जीते प्रत्याशियों को शपथ भी दिलवा दी जाएगी । व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार पूरी तरह बंद रखने का भी आह्वान किया गया है।आज दिनभर सभी प्रत्याशी दुकान -दुकान जा कर अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील करते रहे। फिलहाल चुनाव शांति पूर्ण होने के प्रबल आसार नजर आ रहे हैं।

बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया