ताडी़खेत विकासखंड मुख्यालय में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में फरियाद लेकर पहुंचे ग्रामीण,सजा प्रशासन का दरबार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः- रानीखेत के विकासखण्ड कार्यालय ताड़ीखेत में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस शिविर में कुल 144 शिकायतें दर्ज की गयी। शिविर में लोगों द्वारा आर्थिक सहायता हेतु प्रार्थना पत्र भी दिये गये।
इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 130 दिव्यांग लोगों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाये गये, 57 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस शिविर में 30 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी। राजस्व विभाग द्वारा 10 आय प्रमाण-पत्र, 01 जाति प्रमाण-पत्र बनाये गये। खाद्य विभाग द्वारा 14 राशन कार्ड आनलाईन, कृषि विभाग द्वारा 11 लोगों को कृषि यंत्र व 04 लोगों को बीज वितरित, पर्यटन विभाग द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली, दीनदयाल होमस्टे के 30 फार्म वितरित, हौम्योपैथी द्वारा 181 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरित, 18 लोगों के आधार कार्ड बनाये गये व 04 दिव्यांग व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाये गये। जिला विकलांग पुर्नवास विभाग द्वारा 19 कान की मशीन, 01 बैसाखी, 05 लाठी, 01 वॉकर, 03 व्हील चेयर, 02 कमर बैल्ट प्रदान की गयी।
इस शिविर में क्षेत्रीय विधायक करन माहरा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान विधायक ने लोगों द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायतों को सुना और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुॅचे इसका सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखें। विधायक ने कहा कि इस तरह के बहुउद्देशीय शिविर के आयोजन से क्षेत्रीय जनता को विशेष लाभ मिलता रहे यह हमारी प्राथमिकता है।
विधायक ने उपस्थित आम जनता से शिविर में लगाये गये विभागीय स्टॉलों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस शिविर में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, कृषि, राजस्व, खाद्यान्न, उद्यान, पेयजल सहित अन्य विभागों की समस्यायें दर्ज की गयी। जिसमें लोगों के नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं होने, लोगों को सड़क कटान के दौरान भूमि का मुआवजा नहीं मिलने, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल लाईन का कार्य समय से नहीं होने, वर्ष 2015-16 की 12वीं पास छात्राओं को गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ नहीं मिलने, ऑगनबाड़ी केन्द्रों के जीर्ण-शीर्ण होने व उनकी मरम्मत किये जाने, ग्राम प्रधान घिघांरी ने इण्टर कालेज की मरम्मत किये जाने, ग्राम प्रधान लछीना द्वारा क्षेत्र में एनएम केन्द्र खोलने, ग्राम प्रधान कारचूली द्वारा गगास-रानीखेत मोटर मार्ग में हो रहे गडढों को ठीक किये जाने, चौनलिया अभिभावक संघ द्वारा विद्यालय में पेयजल, जनरेटर सहित अन्य विभागों की अनेक समस्यायें लोगो द्वारा रखी गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि जो समस्यायें आज दर्ज की गयी है उन शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवश्य रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी योजनायें संचालित की जा रही है उनका लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले इस बात का सभी अधिकारी विशेष ध्यान रखें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी खाद्य पूर्ति निरीक्षक इस बात पर विशेष ध्यान दें कि पात्र लोगो का नाम राशन कार्ड में दर्ज किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम विकास अधिकारी रोस्टर के माध्यम से अपने-अपने ग्राम पंचायतों में खुली बैठक आयोजित कर पात्र लोगों का नाम राशन कार्ड में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकानों में राशन ले रहे पात्र लोगों की सूची अवश्य रूप से चस्पा किया जाय।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, प्रभारी मंत्री के प्रतिनिधि व पूर्व ब्लॉक प्रमुख धन सिंह रावत, ज्येष्ठ प्रमुख मोहन सिंह नेगी, सांसद प्रतिनिधि मंजीत भगत, जिला पंचायत सदस्य शोभा रौतेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिषेक बिष्ट, प्रधान संगठन की अध्यक्ष प्रमिला आर्या, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत सहित सभी विभागीय अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।