युवा संवाद कार्यक्रम में बोले “आप” नेता कर्नल कोठियाल युवाओं बिना राज्य के विकास की परिकल्पना अधूरी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी:- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठनेता  कर्नल  (सेनि) अजय  कोठियाल  ने कहा कि युवा ही देश और प्रदेश का भाग्य बदल सकता है ,युवा प्रदेश की अमूल्य धरोहर है उसके बिना प्रदेश का विकास अधूरा है। कर्नल (सेनि)कोठियाल नैनीताल रोड स्थित एक बैंकट हॅाल में युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कर्नल (सेनि)कोठियाल ने कहा कि उनकी कोशिश है कि राज्य के नवनिर्माण के संकल्प में सभी युवा उनका साथ दें ताकि इस प्रदेश का कायाकल्प हो सके। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि युवा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

कार्यक्रम में  आप नेता समित टिक्कू ने कहा कि उत्तराखंड के नवनिर्माण की नई पटकथा यहां के युवाओं को लिखनी है, यह वह प्रदेश नहीं है जिसके लिए आंदोलनकारियों ने अपनी शहादतें दी थी। इस राज्य की परिकल्पना आज भी अधूरी है। अगर युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तो राज्य  का विकास तीव्र गति से होगा।
युवा संवाद कार्यक्रम में कर्नल अजय कोठियाल से उपस्थित युवाओं ने  उत्तराखंड के विकास को लेकर कई सवाल पूछे और अपनी राय भी दी। जिन्हें कर्नल कोठियाल ने बड़ी आत्मीयता के साथ सुना और युवाओं का उत्साहवर्धन भी किया। इस कार्यक्रम में कर्नल कोठियाल ने युवाओं के साथ सीधा तादात्म्य स्थापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

इससे पूर्व प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली एवं शिशुपाल रावत सह प्रभारी धरमवीर अवाना के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों, युवाओं एवं महिलाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।