पी जी कॉलेज रानीखेत में 12 दिवसीय ई.डी.पी. कैंप के द्वितीय दिन विशेषज्ञों ने दिए विस्तृत व्याख्यान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में गतिमान 12 दिवसीय ई.डी. पी. कैंप के द्वितीय दिन तीन विशेषज्ञों द्वारा चार विषयों पर विस्तृत व्याख्यान दिए गए।
सर्व प्रथम डॉ. राहुल द्वारा नवाचार की महत्ता और स्टार्ट अप विषय पर व्याख्यान दिया गया।
द्वितीय और तृतीय व्याख्यान में डॉ. बी० पी० एस० कनवाल द्वारा पी०पी०टी० प्रस्तुतीकरण के माध्यम से स्टार्ट अप व उद्यम हेतु विभिन्न ऐजेंसियां व योजनाएं तथा उद्यम स्थापना की आवश्यकता जैसे विषय पर विस्तार में विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया गया। डॉ० कनवाल द्वारा उद्यम स्थापना के विभिन्न चरणों को
विस्तारपूर्वक समझाया गया।
चतुर्थ व्याख्यान में डॉ. गणेश नेगी, द्वारा व्यावसायिक अवसर की पहचान विषय पर विभिन्न सफल उद्यमियों के उदाहरण देकर उद्यम स्थापना की आवश्यकता तथा उद्यमी की पहचान, उत्तराखण्ड में उद्यमिता के विभिन्न अवसर तथा बदलते जलवायु एवं समाज में वैज्ञानिक तकनीक से कृषि, बागवानी, फ्लोरीकल्चर इत्यादि क्षेत्र में सफल उद्यम की स्थापना को विस्तारपूर्वक समझाया।
कार्यक्रम का दिशा निर्देशन की ई० डी० आई० के समन्वयक श्री पंकज पांडे द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कविवर सुमित्रानंदन पंत की 124वीं जयंती उनके पैतृक गांव में समारोह पूर्वक मनाई गई, काव्य गोष्ठी आयोजित, साहित्यकार हुए सम्मानित