रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित,कामरान कुरैशी बने अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज में आज अभिभावक एसोसिएशन की बैठक प्रधानाचार्य सुनील मसीह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वर्ष 2023-24 के‌ लिए‌ नवीन शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग के अनुसार आज भी इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, राज्य में 87सड़कें हैं बंद

नवीन‌ कार्यकारिणी में ‌सर्वसम्मति से कामरान कुरैशी अध्यक्ष, प्रधानाचार्य सुनील मसीह उपाध्यक्ष( पदेन), एम के जोज़फ सचिव‌ , श्रीमती ललिता पंत उपसचिव, गौरव भट्ट कोषाध्यक्ष चुने गए।इसके अलावा भविष्य ओल्सन, श्रीमती मीनाक्षी राजीव,विनय कुमार सिंह, श्रीमती जुबैदा, श्रीमती कमला देवी,सुरेश चौहान को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की फ्रांस वॉलिंटियर्स बेटी रितिका दिल्ली फ्रेंच दूतावास में हुई सम्मानित, प्रदेश का नाम किया रोशन
Ad Ad Ad