नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर सातवें दिन भी धरना-प्रदर्शन,28 मार्च को मशाल‌ जुलूस वह 31मार्च को बाजार बंद का ऐलान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : छावनी के सिविल एरिया को नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर‌ संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी चौक में सातवें दिन भी जारी रहा। जिसमें छावनी परिषद के वेरी बोर्ड का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने और आंदोलन को तेज करने के लिए 31 मार्च को बाजार बंद रखने का ऐलान किया गया।

धरना स्थल पर आज आंदोलन की भावी रूपरेखा तय की गई जिसके तहत मशाल जलूस दिनांक 28 मार्च 2023 को सायं 6 बजे से के०एम०ओ०यू० स्टेशन से रंगोली हॉल तक निकाला जाएगा। इसके अलावा बाजार बंद अब 28मार्च की बजाय 31 मार्च को किया जाएगा ।इतना ही नहीं अबधरना प्रदर्शन रानीखेत शहर के प्रमुख स्थानों पर जनजागरूकता अभियान के साथ किया जाएगा। ताकि अधिकाधिक लोगों की भागदारी हो सके
वक्ताओं ने आंदोलन को ताकत प्रदान करने के लिए एक बार पुनः छावनी परिषद के वेरी बोर्ड में की पूर्णतया बहिष्कार की बात कही ।

धरने में दिनेश तिवारी, हीरा सिंह रावत, , हेमंत मेहरा, नेहा माहरा, रचना रावत, गिरीश भगत, दीप भगत, आनंद रावत, कैलाश पांडेय, हरीश अग्रवाल, यतीश रौतेला, जयंत रौतेला, आनंद रावत, संदीप गोयल, अखिल माहेश्वरी, सोनू सिद्दीकी, किशन पपनै, किरण लाल साह, डी०सी० साह, अनिल वर्मा, हरीश चंद्र पांडेय, हरीश कुमार अग्रवाल, चरण जसवाल, दीपक गर्ग, भुवन पांडेय, मनीष चौधरी, विनीत चौरसिया, दीपक अग्रवाल, नेहा मेहरा ,चंद्रशेखर गुरुरानी, लक्ष्मी दत्त पांडेय, दीपक साह, कुंदन लाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *