अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल का वार्षिक क्रीड़ोत्सव २०२३ सम्पन्न ,पीला सदन बना चैंपियन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल मजखाली का क्रीड़ोत्सव विभिन्न क्रीड़ा स्पर्धाओं के आयोजन के साथ आज संपन्न हुआ।

दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ोत्सव के आज दूसरे और अंतिम दिन भी तीनों सदनों (लाल, हरा और पीला) के प्रतिभागियों ने फ्लैट रेस, रिले रेस, बैकवर्ड रेस, हाई जंप, और टग ऑफ वार जैसी प्रतियोगिताओं में अपने–अपने सदन के लिए पूरे उत्साह से भाग लिया।क्रीड़ोत्सव की समाप्ति क्लोजिंग मार्च पास्ट के सुंदर प्रदर्शन के साथ की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद


सब–जूनियर ग्रुप में क्रमशः पीले सदन की छात्रा अरुणिका टम्टा, जूनियर ग्रुप में हरे सदन की छात्रा लामिहा फातिमा खान और सीनियर ग्रुप में पीले सदन की छात्रा लक्षिता अधिकारी एथलीट चैंपियन रही।
पीले सदन ने कुल 81 अंकों के साथ जीत की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हेमंत कुमार राई ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर जीत की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय की क्रीड़ा कप्तान तनु यादव ने सबको धन्यवाद दिया और उनके प्रति आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान