बड़ी खबर -रानीखेत उपमंडल के सल्ट में बस खाई में गिरी, 15की मौत की सूचना

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -उपमंडल के सल्ट ब्लाक में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है करीब 40 यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। गढ़वाल रामनगर रोड पर शर्ट के पास सेव हादसा हुआ है दुर्घटना में अब तक करीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है घटना स्थल पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम  राहत कार्य बचाव में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव 28अगस्त से 3सितंबर तक, मेला भी होगा आयोजित

 जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह गौरी खाल से एक बस रामनगर के लिए निकली थी बस में चालीस अधिक से यात्री सवार थे सल्ट की कूपी के पास चालक ने बस से नियंत्रण को दिया देखते ही देखते बस गहरी खाई में समा गई। बस के गिरते ही यात्रियों में चीज पुकार मच गई। बस में से  कुछ यात्री बाहर गिर पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में उत्साहवर्धक मतदान के लिए मतदाताओं की प्रशंसा की, 28जुलाई दूसरे चरण में 14,751प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

 जख्मी यात्रियों ने सुबह करीब 9:00 बजे कंट्रोल उनको सूचना दी आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सल्ट और रानीखेत से टीमों की घटना स्थल भेज दिया गया अब तक करीब 15 लोगों के मरने की सूचना है टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है कितनी मौत हुई है इसकी जानकारी रेस्क्यू की पूरी होने के बाद ही दी जा सकेगी ।जिस जगह यह हादसा हुआ है वह पौड़ी और सीमा के नजदीक है।