बड़ी खबर: विधानसभा अध्यक्ष ने 2016 के बाद‌ की तदर्थ नियुक्तियां की रद्द, विधानसभा सचिव‌ भी‌ निलम्बित

ख़बर शेयर करें -

देहरादून 23 सितम्बर: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद 2016 के बाद‌ की सभी नियुक्तियां रद्द करने की घोषणा की‌ है। बता दें ,देर रात विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी थी।

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव के अंतर्गत कैरम प्रतियोगिता में आज इन प्रतियोगियों ने जीते अपने‌ मैच

विधानसभा अध्यक्ष ने समिति के सदस्यों की तारीफ की

कहा समिति ने सराहनीय कार्य किया हैं। समिति ने पाया की जो तमाम तदर्थ नियुक्तियां की थी उसमे अनियमितता की गई हैं। रिपोर्ट में समिति द्वारा तमाम नियुक्तियों को निरस्त करने की सिफारिश की गई।

यह भी पढ़ें 👉  जी॰डी॰ बिरला मैमोरियल स्कूल ने अभिभावकों से की राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वार्ता

विधानसभा अध्यक्ष ने साफ कहा कि 2016 की 150 पद, 2020 तक की 6 पद, 2021 तक की 72 भर्ती निरस्त की जाएंगी।नियुक्ति के लिए ना परीक्षा आयोजित की गई और ना ही किसी तरह की विज्ञप्ति जारी की गई6 फरवरी 2003 के आदेश के अनुसार तमाम तदर्थ

यह भी पढ़ें 👉  श्री नंदादेवी महोत्सव के अंतर्गत कैरम प्रतियोगिता में आज इन प्रतियोगियों ने जीते अपने‌ मैच

तमाम नियुक्ति को निरस्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला लिया।

इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।उपनल द्वारा की गई भर्ती भी निरस्त की गई हैं।32 पदों पर हुई परीक्षा हुई निरस्त, मुकेश सिंघल को निलंबित किया‌ गया‌ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *