नगर पंचायत रोक कर भतरौंजखान का विकास अवरूद्ध करने वाला भाजपा प्रत्याशी आज कर रहा रानीखेत के पर्यटन विकास की बात,लोग समय रहते समझ जाएं कपट: दीपक करगेती

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:भारतीय जनता पार्टी द्वारा रानीखेत विधान सभा क्षेत्र से टिकट वितरण में पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतरे दीपक करगेती ने आज प्रेस कांफ्रेस कर भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल और भाजपा संगठन पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि पार्टी में अब निष्ठावान कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं हैं। आज उस व्यक्ति को टिकट दिया गया जिस व्यक्ति ने 2017 चुनाव में भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार अजय भट्ट को हराकर क्षेत्र और पार्टी संगठन का भी भारी नुकसान किया।दीपक करगेती ने इस बार के टिकट दावेदारों के नाम गिनाते हुए कहा कि वे सभी पार्टी की विचार धारा के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने में लगातार जुटे थे लेकिन पार्टी ने उन सब को नजरंदाज कर पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त रहे व्यक्ति को टिकट थमा दिया।
रानीखेत विधान सभा क्षेत्र से एक मात्र निर्दलीय प्रत्याशी दीपक करगेती ने भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल पर बाहरी होने का आरोप लगाया साथ ही यह भी आरोप लगाया कि 2016 में भतरौंजखान नगर पंचायत बनाए जाने की शासन की घोषणा के बाद भी वर्तमान भाजपा प्रत्याशी ने अपनी पत्नी की ब्लाॅक प्रमुख सीट बचाने के लिए नगर पंचायत बनने में अड़ंगा लगाया और उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश लेकर आए। दीपक करगेती ने वार्ता के दौरान स्थगन आदेश की प्रतियां भी मीडिया के समक्ष रखी।
निर्दलीय प्रत्याशी दीपक करगेती ने कहा कि अगर भतरौंजखान कस्बा नगर पंचायत बध गया होता तो उसका चहुंमुखी विकास होता लेकिन अपनी महत्वाकांक्षा के चलते इस व्यक्ति ने भतरौंजखान के विकास को बाधित किया। उन्होंने कहा कि भतरौंजखान कस्बे का विकास रोकने वाले आज रानीखेत के पर्यटन विकास की बात कर यहां के निवासियों के साथ राजनैतिक बेईमानी कर रहे हैं जिसे लोगों को समय रहते समझना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  ताड़ीखेत विकास खंड अंतर्गत सौनी खाद्य गोदाम के पास कैंटर खाई में गिरा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल