भाजपा रानीखेत मंडल बैठक में केंद्र व राज्य सरकारों की जनोन्मुखी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः आज शिव मंदिर सभागार में भारतीय जनता पार्टी रानीखेत की मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। प्रभारी दीप भगत, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन नेगी व नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।
वंदे मातरम गान के साथ आरम्भ हुई बैठक में प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत ने अपने विचार रखते हुए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और भारतीय जनता पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डाला ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आने वाले कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। बैठक में पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन नेगी द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव पढ़ा गया एवं केंद्र और राज्य सरकार की जनोन्मुखी योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए जन -जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल एवं संचालन नगर महामंत्री ललित मेहरा द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में महामंत्री गिरधर किरौला, पूर्व मंडल अध्यक्ष हंसा दत्त बवाड़ी, विनोद भार्गव ,पूर्व ब्लाक प्रमुख धन सिंह रावत, नगर उपाध्यक्ष श्रीमती उमा रावत ,भुवन चंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष शंकर दत्त बुधोडी़, ललित कैलब ,अध्यक्ष किसान मोर्चा ललित मोहन पंत महिला मोर्चा रेखा पांडे ,अनुसूचित मोर्चा विपिन भार्गव ,युवा मोर्चा प्रकाश कुवार्बी, अल्पसंख्यक मोर्चा सुल्तान खान, श्रीमती भावना पालीवाल ,सरिता पांडे, ललित मोहन आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।बैठक के अंत में भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष विमल भट्ट के पिता और भाजपा कार्यकर्ता श्रीमती प्रेमा रौतेला के पति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में समायोजित करने की मांग पर आठवें दिन भी जारी रहा नागरिकों का धरना, जुलूस निकाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *