व्यापार मंडल ने मीना बाजार के अग्निपीडि़त दुकानदारों को सहायता राशि वितरित की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:यहां मीनाबाजार अग्निकांड के पीडि़तों को व्यापार मंडल द्वारा सहायता राशि वितरित की गई।सहायता राशि व्यापार मंडल द्वारा बाजार में घूमकर व्यापारियों से एकत्र की गई थी।


व्यापार मंडल की बैठक में मीना बाजार में हुए अग्नि कांड से पीड़ित व्यापारियों के लिए रानीखेत के व्यापारियों से एकत्र सहायता धनराशि को 11पीड़ित दुकानदारों को ₹5100 प्रति दुकानदार प्रदान किया गया जबकि एक पीड़ित मैकेनिक जिसका सामान जलकर नष्ट हो गया था उसे ₹2100 प्रदान किए गए। इस अवसर पर पर जिला व्यापार संघ ने भी अलग से पीड़ितों के लिए घोषित ₹12000 की सहायता राशि का भी वितरण किया गया। ज़िला व्यापार संघ के महामंत्री डा.गिरीश वैला , छावनी परिषद के निवर्तमान सभासद भुवन चंद्र आर्या, ज़िला हॉकी संघ के अध्यक्ष अगस्त लाल साह, जगदीश अग्रवाल प्रदेश संगठन मंत्री, प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल, नन्द किशोर गर्ग वरिष्ठ पत्रकार, जगदीश गोयल वरिष्ठ व्यापारी आदि इस मौके पर मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी ने और संचालन उपाध्यक्ष दीपक पंत ने किया। बैठक में महासचिव संदीप गोयल, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उपसचिव विनीत चौरसिया, विनय तिवारी आदि शामिल रहे।

अग्निपीडि़त दुकानदारों को सहायता राशि प्रदान करते वरिष्ठ व्यापारी