कैंट बोर्ड कार्यालय में सीबीआई का‌ छापा,बाबू को किया रिश्वत लेते हुए‌ हिरासत‌ में

ख़बर शेयर करें -

सीबीआई ने कैंट बोर्ड से बाबू को रिश्‍वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो जमीन के एक मामले में बाबू रमन अग्रवाल रिश्‍वत ले रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग के अनुसार आज भी इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, राज्य में 87सड़कें हैं बंद

मामला देहरादून कैंट का है।बताया जा‌ रहा है कि रमन अपने पिता की जगह में नौकरी लगा था। वह शिकायतकर्ता वेद गुप्ता को परेशान कर रहा था। वेद गुप्ता ने इसकी शिकायत सीबीआई से की, जहां सीबीआई ने गुरुवार सुबह दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपित के घर झंडा मोहल्ला में सर्च कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की फ्रांस वॉलिंटियर्स बेटी रितिका दिल्ली फ्रेंच दूतावास में हुई सम्मानित, प्रदेश का नाम किया रोशन

Ad Ad Ad