बियरशिवा की चेयरपर्सन निरुपमा तलवार उत्कृष्टता सम्मान 2022 से सम्मानित, रूद्रपुर में सीएम धामी ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: रविवार को अमर‌ उजाला‌ द्वारा रूद्रपुर में आयोजित उत्कृष्टता सम्मान 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बियर शिवा ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती निरुपमा तलवार को भी सम्मानित किया गया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गत दिवस रूद्रपुर में प्रतिष्ठित समाचार पत्र अमर उजाला द्वारा आयोजित उत्कृष्टता सम्मान 2022 समारोह में समाज के अलग-अलग क्षेत्र में समर्पित भावना से‌ उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।इसी श्रेणी में बियर शिवा ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती निरुपमा तलवार को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें सम्मान मिलने पर बियर शिवा परिवार में हर्ष की लहर है।
बियर शिवा की निदेशक प्रिति पांडे ने इस सम्मान को बियरशिवा परिवार के लिए गर्व का विषय बताते हुए श्रीमती निरुपमा तलवार को बधाई दी है।साथ ही‌ बियर शिवा पब्लिक स्कूल रानीखेत की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता अधिकारी एवं बियरशिवा स्कूल चौखुटिया के प्रधानाचार्य मदन रौतेला ने भी इस सम्मान पर हर्ष जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर चिलियानौला -रानीखेत नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर धरना-प्रदर्शन 82वें दिन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *