हल्द्वानी में मोबाइल शोरूम से हुई चोरी का खुलासा, बिहार के बेतिया का था चोर गिरोह, रामनगर से पकड़े गिरोह‌ सदस्य

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: यहां नौ सितंबर को वन प्लस मोबाइल शोरूम में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 2 अभियुक्तों को रामनगर से गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा की मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह बिहार के बेतिया जिले का है, जिसे घोड़ासहन के नाम से जाना जाता हैं, उनके द्वारा एक सितंबर को इंदौर में भी घड़ी के शोरूम में 500 टाइटन की घड़ियों को चोरी किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों और चिकित्सा कर्मियों ने जागरूकता अभियान रैली निकाली

इस पूरे मामले में इंदौर पुलिस भी गिरोह की सदस्य को तलाश कर रही थी। इस पूरे मामले में 10 अभियुक्त शामिल थे, इस गैंग ने हल्द्वानी में चोरी करने से पहले रेकी भी की थी, उसके बाद इनके द्वारा 9 सितंबर को दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमें गठित की गई, जिसमें 28 सदस्य शामिल थे और आज गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने रामनगर से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पुलिस को वनप्लस मोबाइल मिले हैं, गिरोह के अन्य सदस्य की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *