सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में कांवड़ियों का चरण प्रच्छालन कर किया स्वागत

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार: कांवड़ मेले की व्यवस्थाएं देखने आज हरिद्वार पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी डामकोठी के पास ओमसेतु गंगा घाट पर सुबह कांवड़ियों के स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए और कांवड़ियों के पैर धोकर, मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

इससे पूर्व  जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने डामकोठी के निकट गंगा घाट पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला हमेशा से दो चरणों में होता है। पहले चरण में यात्रा थोड़ी धीमी रहती है। पंचक समाप्त होने के बाद अब डाक कांवड़ शुरू हो जाएंगी, जिसमें ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल, मेडिकल की सुविधा, कांवड़ पटरी पर पथ प्रकाश की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग दुरुस्त करने और शौचालयों की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।