क्यों हो रही स्टेट बैंक प्रबंधक के ट्रांसफर की मांग

ख़बर शेयर करें -

द्वाराहाट:- कफडा़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक पर ग्राहकों के साथ अनुचित व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए उनका शीघ्र स्थानांतरण की मांग उठ रही है।इस संदर्भ में ग्राम पंचायत बड़ेत के पूर्व प्रधान बचे सिंह बिष्ट ने भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अल्मोड़ा को ज्ञापन भेजते हुए स्टेट बैंक कफड़ा के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध कार्यवाही कर उनका स्थानांतरण करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि, शाखा प्रबंधक का कार्य बैंक के नियमों के विपरीत क्षेत्रीय ग्राहकों के प्रति उदासीन व उपेक्षापूर्ण है।इनके द्वारा महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं अशिक्षित लोगों के साथ अनुचित ब्यवहार किया जा रहा है।जिस कारण क्षेत्रीय जनता को हताश व निराश होकर बैंक का बिना काम किए वापिस जाना पड़ रहा है।जिस कारण जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्रीय जनता को सरकार की विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं की कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही है।जिस कारण उक्त योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। कफडा़ में एकमात्र बैंक होने व शाखा प्रबंधक के ब्यवहार के कारण जनता बैंक आने से कतराने लगी है। उन्होंने कहा है कि, यहां से अन्य बैंकों की दूरी 22 किमी रानीखेत अथवा 12 किमी पर द्वाराहाट है।इस कारण जनता अपने बैंक सम्बन्धी कार्यों हेतु उक्त स्थानों पर जाने को मजबूर हो गई है। उन्होंने तत्काल उनके विरुद्ध कार्यवाही कर उनका स्थानांतरण करने की मांग की है।अन्यथा शाखा प्रबंधक के विरुद्ध जन सहयोग से आन्दोलन की चेतावनी दी है।