रानीखेत में दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजन को लेकर हुई बैठक, 15से 24अक्टूबर तक होगा भव्य आयोजन, होंगे कई आकर्षक कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – श्री मां दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजन को लेकर यहां हुई बैठक में इस बार 15अक्टूबर से 24अक्टूबर तक मां दुर्गा महोत्सव भव्यता के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

यहां गांधी पार्क में सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी 15अक्टूबर से 24अक्टूबर तक मां दुर्गा महोत्सव भव्यता के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया गया।बैठक में तय कार्यक्रमानुसार 15अक्टूबर रविवार प्रातः आठ बजे मुख्य पुजारी पंडित विजय पांडेय व सहयोगी पंडित विपिन पंत की देख-रेख में देवी दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। महोत्सव में मुख्य यजमान राजेन्द्र नयाल व मनीषा नयाल रहेंगे। 17अक्टूबर मंगलवार सुंदरकांड पाठ व 18अक्टूबर को श्री श्री 1008 मौनी महाराज राम मंदिर के सानिध्य में दुर्गा सप्तशती पाठ होगा।23अक्टूबर सोमवार को हवन, पूर्णाहुति,कन्यापूजन,व 2424अक्टूबर मंगलवार को मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैठक में बताया गया कि महोत्सव में भक्त जनों के सहयोग से अर्द्ध रात्रि जागरण, फूलों का बंगला,खीर महाभोग, 56भोग का कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं जिनकी तिथियां शीघ्र घोषित की जाएंगी। महोत्सव के दौरान प्रतिदिन प्रातः आठ बजे मां दुर्गा का भव्य व आकर्षक शृंगार और नित्यप्रति रात्रि आठ बजे महाआरती का कार्यक्रम रहेगा। बैठक में आयोजन समिति अध्यक्ष अजय कुमार बबली ने पिछले आयोजन के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)


बैठक में सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती, दुर्गा महोत्सव समिति अध्यक्ष अजय कुमार , छावनी परिषद एकल सदस्य मोहन नेगी,मनोज कुमार अग्रवाल,नीरज तिवारी,एस एस‌.राणा, जयंत रौतेला,गोपाल नाथ गोस्वामी, कुलदीप अग्रवाल, डॉ विजयवीर,गौरव तिवारी, देवेंद्र कुमार तिवारी, राजेन्द्र नयाल,जानसन, आदि मौजूद रहे।