अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संगठन की पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा रानीखेत में हुआ स्वागत, रैली निकली

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संगठन की पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा रानीखेत पहुंची। रथ यात्रा का उत्तराखंड राज्य प्राथमिक संगठन के जिला व ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संगठन की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाली जा रही रथ यात्रा चौथे चरण में मंगलवार को रानीखेत पहुंची। यहां संगठन के पदाधिकारियों ने रथयात्रा का स्वागत किया तदुपरांत रानीखेत नगर में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रैली निकाली गई।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के नेतृत्व मे 5 सितम्बर 2023 को आरंभ हुई पुरानी पेंशन बहाली रथ यात्रा आज‌ सुबह रानीखेत के जय जवान जय किसान स्थल से शुरू होकर रानीखेत सदर बाजार होते हुए विजय चौक तक रैली रूप में पहुँची यहां से‌ रथ यात्रा को अल्मोड़ा के लिए रवाना किया गया जहां रैमजे इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान

अल्मोड़ा के ऐतिहासिक रैमजे इण्टर कालेज में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आयोजित सभा एक ही माँग एक ही नारा पुरानी पेंशन अधिकार हमारा के नारों से गुंजायमान रही। कार्यक्रम में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी. रामचन्द डबास , तरुण सुहाग महासचिव हरियाणा प्रदेश, दीपक पन्त सचिव दिल्ली, सचिन रोहेला दिल्ली, सुनील, दिग्विजय चौहान उत्तराखंड, प्राथमिक शि.संघ के जिला अध्यक्ष किशोर जोशी, प्रकाश जोशी, हरीश फुलोरिया, राम सिंह, , पुष्पा उपाध्याय, मनोज पाठक, जीवन तिवारी, जगदीश उपाध्याय ,चारू पाण्डे आदि अनेक शिक्षकों ने रथ यात्रा में प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  शनिवार को भी बारिश से राहत नहीं, उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, कुछ जिलों में विद्यालय रहेंगे बंद