लोक कलाकार मोहन चंद्र जोशी ने विलुप्त जोया मुरली बजाकर लखनऊ में प्रवासी उत्तराखंडियों को किया मंत्र मुग्ध, मुख्यमंत्री योगी के समक्ष भी दी प्रस्तुति

ख़बर शेयर करें -

लखनऊ: देवभूमि उत्तराखंड बागेश्वर से आए लोक कलाकार मोहन चंद जोशी ने पर्वतीय महापरिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक 2023 में विभिन्न लोक एवं प्रचलित वाद्य यंत्रों के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। अपने दादा से विरासत में प्राप्त जोया मुरली बजाने के हुनर का प्रदर्शन कर उन्होंने खूब वाहवाही लूटी।
ध्यातव्य है कि जोया मुरली भारतीय लोक वाद्य यंत्र विलुप्त हो चुकी श्रेणी में आती है, जिसे पुनर्जीवित करने का प्रयास मोहन जोशी के द्वारा किया जा रहा है।
श्री जोशी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की इस दौरान लोकसंगीत की चर्चा की गई। उनके द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष अपने हाथों से बनाये जौयाँ मुरली,बाँसुरी व हुड़के की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बांसुरी एवं उत्तराखंड के लोक वाद्य यंत्र हुड़के पर विभिन्न गीतों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी गई।जिसकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य गणमान्य के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
लोक कलाकार मोहन चंद्र जोशी ने उत्तराखंड से आये सभी कलाकारों को पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा मुख्यमंत्री योगी से शिष्टाचार भेंट कराने के लिए आभार व्यक्त किया।