राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में गणतंत्र दिवस पर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने किया वृक्षपौंध रोपण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में गणतंत्र दिवस भव्य रूप से मनाया गया।इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने वृक्ष पौंध का रोपण किया। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया। हेलो कुमाऊं की संगीत टीम ने देश भक्ति गीतों से वातावरण को देश प्रेम से सराबोर किए रखा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में भव्य डोला यात्रा के साथ‌ नम आंखों से की गई मां नंदा-सुनंदा की‌ विदाई, भव्य सांस्कृतिक यात्रा निकली

चिकित्सालय परिसर में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण किया गया तदोपरांत हेलो कुमाऊं की संगीत टीम ने देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन ने परिसर में वृक्ष पौंध का रोपण किया।ध्वजारोहण से पूर्व चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्रातः एक घंटे तक श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाया और पूरे अस्पताल परिसर की सफाई की।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय आयुर्वेदीय अनुसंधान संस्थान रानीखेत में स्वच्छता पखवाड़े के तहत हुआ स्वच्छता कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *