जी॰डी ॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में मनाया जा रहा है हिंदी सप्ताह

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत:जी॰डी ॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में हिंदी सप्ताह मनाया जा रहा है।गत १२ सितम्बर से आरंभ हुआ हिंदी सप्ताह १७सितम्बर को‌ सम्पन्न होगा। इस दौरान हिंदी विषयक अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।


हिन्दी सप्ताह के अन्तर्गत आज जी॰डी ॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत में हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के चारों सदनों के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग के दो-दो छात्रों ने हिस्सा लिया। मुकाबला काफी ज्ञान वर्धक रहा। विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली, उपप्रधानाचार्य अजय बिहारी सेठ, समस्त शिक्षकगण व छात्र इस प्रतियोगिता के साक्षी रहे।अनेक अंग्रेजी शब्दों का हिंदी रूपांतरण विशेष उत्सुकता का विषय था।
प्रतियोगिता का संचालन हिंदी शिक्षक मिथिलेश मिश्रा द्वारा किया गया। उनका रोचक अंदाज सभी को बहुत भाया।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने इस अवसर पर हिंदी भाषा में दिए अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि हिंदी वास्तव में रोचक, सरस व भावनाओं से परिपूर्ण भाषा है। यह बहुत विस्तृत व गहरी है। हमें अपनी मातृभाषा पर अभिमान होना ही चाहिए।
बता दें कि हिंदी सप्ताह का‌ कार्यक्रम शनिवार दिनांक १७ सितंबर तक चलेगा। इस के तहत प्रभाती – गायन
,काव्य आवृत्ति, एकालाप,धार्मिक ग्रंथ पर आधारित पात्रों का परिचय,अंतर्सदन हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता,अंतर्सदन हिंदी समाचार -वाचन में भी संवाददाता ( अंतर्सदन ) आदि प्रमुख गतिविधियों का संचालन हो रहा है।