गांधी चौक दुर्गा पंडाल में भक्तिशिक्त हुआ माहौल, श्रद्धालुओं का तांता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: नगर में आज गांधी चौक में मां दुर्गा पंडाल मेंं मां के दर्शन व पूजा अर्चना क लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही दिन भर बनी रही। सांयकाल महा आरती में हर रोज की भांति बडी़ संख्या में लोगों ने शिरकत की और प्रसाद ग्रहण किया।
गांधी पार्क में भव्य रूप में सजाए गए पंडाल में स्थापित मां दुर्गा दरबार में माता की पूजा आज प्रातः स्कंद माता का भाव ग्रहण करते हुए सम्पन्न की गई जिसमें यजमान कमलेश नेगी और उनकी पत्नी भगवती नेगी और दिनेश चन्द्र उपाध्याय और उनकी पत्नी हिमानी उपाध्याय रहे।पुरोहित विजय पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा सम्पन्न कराई साथ में पं.शेखर पंत ने सहयोग किया। माता के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए पंडाल में दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। रात्रि 8 बजे महाआरती में खासी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया।
श्री दुर्गा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अजय कुमार बबली ने कहा कि पूजा स्थल पर धार्मिक मर्यादा और अनुशासन का हर वर्ष की तरह पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोविड नियमों के अनुपालन में विगत वर्ष की भांति इस बार भी महोत्सव को सीमित स्वरूप दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुई अंतर-संकाय बैडमिंटन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *