जी॰डी ॰बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत के फिर‌ चमके‌ सितारे,कशिश और उत्कर्ष ने नीट परीक्षा में पायी‌ सफलता

ख़बर शेयर करें -
उत्कर्ष गंगोला

रानीखेत:जी॰डी ॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत के दो छात्रों ने हाल ही में घोषित नीट(NEET) प्रतियोगिता के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
कशिश जसराज व उत्कर्ष गंगोला ने सत्र 2019-20 में जी॰डी ॰ बिरला मैमोरियल स्कूल रानीखेत से इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। तत्पश्चात दोनों छात्रों ने नीट (NEET) की तैयारी शुरू की। इस वर्ष दोनों ने इस परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद् से आज़ादी का आंदोलन जारी, गांधी चौक में आज भी बदस्तूर जारी रहा धरना- प्रदर्शन
कशिश जसराज

विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम अली ने यह खुशखबरी शिक्षकों संग साझा करते हुए प्रसन्नता प्रकट की है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के लिए यह बड़े सम्मान व हर्ष का विषय है।
उन्होंने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *