राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत का स्वर्ण जयंती समारोह 23 व‌ 24 दिसंबर को, तैयारियां अंतिम चरण में

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत स्वर्गीय श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत अपने गौरवपूर्ण 50 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन दिनांक 23 एवं 24 दिसंबर 2023 को करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

समारोह में महाविद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थियों एवं वर्तमान विद्यार्थियों का पुनर्मिलन समारोह एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।साथ ही पूर्व छात्रों द्वारा विभिन्न विषयों पर स्मरण व्याख्यान इत्यादि दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वर्तमान में पूर्व छात्रों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उक्त कार्यक्रम में शासन प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों गणमान्य व्यक्तियों, प्रादेशिक एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर से भी भूतपूर्व छात्र छात्राओं के कार्यक्रम में सम्मिलित होने की संभावना है।