यहां ‘आप’ने फूंका भाजपा का पुतला,भाजपा प्रवक्ता के बयान से थे ख़फा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: इन दिनों आम आदमी पार्टी और भाजपा के प्रवक्ताओं की फिसलती जुबान दोनों पार्टियों के लिए विरोध जताने का मुद्दा बनी हुई है। रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए “भीखमंगा” शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर रोष जताते हुए भाजपा का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

यहां गांधी चौक पर एकत्रित जन समुदाय को संबोधित करते हुए आप पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के आने से बुरी तरह घबराई हुई है । उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री विधायक तमाम तरह की फ्री सुविधा प्रदेश की जनता के टैक्स के पैसे से ग्रहण कर रही है और जैसे ही अरविंद केजरीवाल जी ने आम आदमी पार्टी की प्रदेश में सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया तो भाजपा के प्रवक्ता प्रदेश की जनता का अपमान करते हुए उन्हें भीखमंगा कह देते है । जो की इस पार्टी की प्रदेश की जनता के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाती है । भाजपा सरकार को ये भली भांति ज्ञान होना चाहिए कि बिजली पानी स्कूल अस्पताल और रोजगार प्रदेश की जनता का हक है केवल आपके मंत्री मुख्यमंत्री और विधायक को ही क्यों सब फ्री होना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी भी की । आज के कार्यक्रम का संचालन एवं संबोधन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य जगदीश जोशी और आप नेता अतुल जोशी ने किया। कार्यक्रम में संगठन मंत्री संजीव जोशी सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत ,ब्लाक अध्यक्ष नंदनसिंह बिष्ट ,शानू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  वोट डालने हल्द्वानी जा रहे चिकित्सक की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, हुई मौत,