मिशन इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव क्रिसमस कार्यक्रम के साथ मना, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने केक काटकर किया शुभारंभ
रानीखेत – रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव क्रिसमस कार्यक्रम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने विद्यालय परिवार एवं उपस्थित अभिभावकों को क्रिसमस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
वार्षिकोत्सव एवं क्रिसमस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने केक काटकर एवं मोमबत्तियां प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर विधायक डॉ नैनवाल ने विद्यालय परिवार एवं मौजूद अतिथियों को क्रिसमस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर शिव मंदिर धर्मशाला समिति के महा सचिव अतुल अग्रवाल, हर्ष वर्धन पंत,दर्शन बिष्ट, दर्शन मेहरा,पुष्पा तिवारी, तनुजा साह,लता पांडे,अनु सोनकर,रेखा आर्या, संदीप गोयल, ललित कैलब, रामेश्वर गोयल,जगदीश अग्रवाल,रेखा पांडे ललित मेहरा मौजूद रहे।