उत्तराखंड: लोम हर्षक वारदात, पत्नी को गोबर‌ के दलदल में डूबो कर मार डाला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अपराध का ग्राफ ऊपर जा रहा है।अब लोम हर्षक वारदात रूद्रपुर से सामने आई है जहां एक‌ व्यक्ति ने पत्नी को गोबर के दलदल में डूबाकर‌ मौत की नींद दे दी जब बच्चे बीच बचाव करने लगे तो आरोपित ने उनकी पिटाई भी कर दी और फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से करनई बलिया उत्तर प्रदेश निवासी आजाद राजभर शिमला पिस्तोर गंगापुर फार्म रुद्रपुर में में काम करता हैबउसके साथ उसकी 40 साल की पत्नी रानी और बच्चे भी रहते हैं बताया जा रहा है की आजाद नशे का आदी है जिसको लेकर आजाद और उसके पत्नी मैं अक्सर झगड़ा हुआ करता था बताया जा रहा है कि देर रात पति जब नशा कर घर पहुंचा तो दोनों के बीच विवाद खड़ा हो।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से की रानीखेत चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण तत्काल रोके जाने की मांग

शुक्रवार रात एक बजे भी इसी को लेकर उनमें विवाद हो गया। इसके बाद आजाद अपनी पत्नी रानी को खींचकर घर के पास ही गोबर के दलदल के पास ले गया, जहां उसने रानी को गोबर के दलदल में तब तक डुबाता रहा, जब तक उसकी जान नही चली गई बच्चों के सामने ही पति ने पत्नी को दर्दनाक मौत दे दिया जिससे बच्चे भी खौफ खा गए।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका में शामिल करने की मांग पर सातवें दिन भी धरना-प्रदर्शन,28 मार्च को मशाल‌ जुलूस वह 31मार्च को बाजार बंद का ऐलान

सूचना पर एसपी सिटी मनोज कत्याल, कोतवाल विक्रम राठौर पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही हत्यारोपित पति की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की मृतका के पुत्र सूरज की तहरीर पर आजाद राजभर के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता ने कहा शराब सस्ती करना बड़ा कदम, इससे यूपी से रूकेगी तस्करी,बजट का भी किया महिमा गान

पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *